नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच ने गुरुवार को महिला एसआई को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संगम विहार थाने में तैनात आरोपी एसआई नमिता ने दुष्कर्म पीड़िता की मां से रुपये मांगे थे। विजिलेंस ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि संगम विहार इलाके में किशोरी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था। किशोरी की शिकायत पर दुष्कर्म एवं पोक्सो की धारा में केस दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच वर्ष 2019 बैच की एसआई नमिता को दी गई थी। शिकायत के अनुसार एसआई ने पीड़िता की मां से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोपी एसआई ने घूस नहीं ने पर केस की जांच कमजोर करने की धमकी भी दी थी। पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत विजिलेंस ब्रांच को दी थी। टीम की योजना के तहत शिकायतकर्ता ने पहली किश्त के ...