देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को मेडिकल कालेज में जन्म दिया है। बच्ची को पिता का नाम दिलाने के लिए अब पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी। आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उधर जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। सुरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के साथ आठ माह पहले एक युवक ने दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके चलते पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई। पीड़िता गर्भवती हो गई तब इसकी जानकारी परिजनों को हुई। जुलाई माह में पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और आरोपी को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस बीच तीन दिन पहले पीड़िता की हालत बिगड़ गई और उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच...