गिरडीह, मई 29 -- खोरीमहुआ। धनवार थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने के बीस दिन बाद भी मामला दर्ज नहीं किए जाने को लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को पत्र लिखकर मामला दर्ज कराने का आग्रह किया है। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि 09 मई की रात करीब 08 बजे घर से शौच के लिए निकली थी कि पूर्व से घात लगाए हुए धनवार थाना क्षेत्र के तेलोडीह के एक युवक ने उसे दबोच लिया और मुंह दबाकर घर के बगल खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। बताया कि मेरे पिता नहीं है और घटना के दिन भैया-भाभी शादी समारोह में गयी हुई थी। घर में मैं और मेरी मां जिसका पैर टूटा हुआ है, फायदा उठाते हुए मेरे साथ दुष्कर्म किया गया। इस दौरान हो हल्ला के बाद गांव के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद घर आकर मां को घटना की जानकारी दी। भैया-भाभी के आने के बाद धनवार ...