कन्नौज, नवम्बर 1 -- कन्नौज, संवाददाता। किशोरी को भगाने एवं दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे दो अभियुक्तों को अदालत ने गैंगस्टर एक्ट में 5 साल की सजा सुनाई है। फैसले के बाद दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया। शासकीय अधिवक्ता बृजेश कुमार शुक्ला के मुताबिक तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव आसफपुर पट्टी निवासी मिंटू पाल पुत्र सतीश पाल एवं अंकुर पटेल पुत्र ध्रुव किशोर के खिलाफ किशोरी को भागने और शारीरिक शोषण के मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए 30 साल कारावास की सजा सुनाई थी। उसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 25 मई 2020 को गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था दोनों गिरोह बनाकर चोरी, बलात्कार जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देते हैं। शनिवार क...