रामपुर, सितम्बर 24 -- दुष्कर्म के मामले में विवेचक द्वारा लापरवाही बरतने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में ढिलाई का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मंगलवार को एसपी से विवेचक और विवेचना को बदलवाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बीते सात सितंबर को अपने जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। मामले में कार्यवाही न होता देख पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लिखा कि मुकदमे दर्ज होने बाद बनाए गए विवेचक द्वारा मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया जा रहा। उन्होंने लिखा कि उसके मुकदमे में मेडिकल प्रशिक्षण के साथ बयान भी दर्ज हो चुके हैं। लेकिन कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है और उनसे सांठ-गांठ करके मुकदमें की विवेचना में लापरवाही व ढिलाई बरत रही है। आरोप लगाया कि जब भी वह विवे...