फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति लांबा की अदालत ने दुष्कर्म के मामले में एक तांत्रिक को 15 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही उसके खिलाफ ढाई लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वह फरीदाबाद में जिला उपायुक्त कार्यालय में नौकरी करता था। साथ ही साल-2020 में एक महिला पर आई ऊपरी बाध को दूर करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर में रह रही 41 वर्षीय एक महिला के पति की मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। बेटा 22 साल का और बेटी 12 साल की। महिला ने बेटे की शादी 2020 में की थी। शादी के दो महीने बाद ही पुत्र वधू पर ऊपरी बाधा का साया आ गया था। उसकी तबियत खराब होने लगी। किसी ने बताया कि पलवल निवासी सुखबीर ऊपरी ...