हरिद्वार, जुलाई 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने दुष्कर्म पीड़िता किशोरी से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने रोशनाबाद मुख्यालय में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच और बच्ची की सुरक्षा की मांग की। ज्योति रौतेला ने बताया कि मुलाकात के दौरान किशोरी ने हुई बातचीत को सार्वजनिक नहीं कर सकतीं लेकिन जिस तरह से उसी की मां ने शर्मनाक हरकत की है, उससे पीड़िता डरी सहमी है। किशोरी ने उन्हें कुछ जरूरी बातें भी बताई हैं। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए ही उन्होंने पुलिस कप्तान से मुलाकात की है। वह अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नजर आई और आगे की जांच में भी पुलिस से किशोरी को न्याय दिलाने की उम्मीद जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...