हाजीपुर, अक्टूबर 6 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत जुटाया। बताया गया कि फोरेंसिक टीम रविवार को महनार पहुंची। प्राथमिकी की जांच अधिकारी गुड़िया कुमारी एवं अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार के साथ एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने एक लड़की को बेहोशी की अवस्था में आम के बगीचे से उठाकर महनार अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि महनार नगर के टांडा चौरी वार्ड संख्या 14 निवासी विकास कुमार ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायि...