साहिबगंज, अगस्त 9 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह दुष्कर्म के एक कथित आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने रांगा थाना क्षेत्र के एक युवक को दुष्कर्म के मामले में पकड़कर बंधक बनाकर रखा था। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह राधानगर थाना के एसआई शिवानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पहुंच कर कथित आरोपी को हिरासत में लिया। मामले को लेकर युवती ने आरोप लगाया था कि शनिवार की सुबह चार बजे कथित आरोपी मेरे कमरे में घुसकर चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म किया। हल्ला करने पर उसकी मां मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजा खोलवाया। इधर, राधानगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि युवती के बयान पर केस दर्ज कर कथित आरोपी गौरव साहा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हाला...