श्रावस्ती, जुलाई 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तराखंड निवासी किशोरी को श्रावस्ती बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और गर्भपात करने के मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तार के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर कोठी निवासी अब्दुल रहमान पुत्र नसीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम के जरिए उत्तराखंड निवासी एक किशोरी से दोस्ती की और मार्च 2025 को उसे श्रावस्ती बुला लिया। झांसे में आकर किशोरी बहराइच के नानपारा पहुंची और अब्दुल रहमान उसे अपने घर ले आया। इस दौरान एक माहीने तक आरोपी किशोरी को अपने घर व रिस्तेदारों के यहां रखकर शारीरिक शोषण करता रहा। किशोरी गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। समासेवी की शिकायत पर मामले में कुल पांच नामजद व एक ...