पूर्णिया, फरवरी 20 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा अनुमंडल के रघुवंश नगर थानाक्षेत्र के महिखंड गांव में दुष्कर्म के बाद नाबालिग लड़की की हत्या के मामले को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पर दुःख जताया और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा से मिलकर अपराधी को कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की। इस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के साथ युवा लोक मोर्चा सह अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश मंडल, प्रखंड अध्यक्ष माहेश्वरी मेहता, कुणाल कुमार राय आदि शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते...