काशीपुर, सितम्बर 19 -- जसपुर। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर जसपुर में किशोरी के साथ हुई भयावह दुखद घटना के आरोपी को सजा दिलाने को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर प्रतिदिन सुनवाई कराने की मांग की है। शुक्रवार को डॉ. सिंघल ने अपने कार्यालय पर कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है। मामले में हत्यारोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर प्रतिदिन सुनवाई कराई जाए। इससे दोषी को जल्द ही कड़ी सजा मिल सके। उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए निशुल्क कानूनी सहायता दिलाने की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...