मैनपुरी, अगस्त 7 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में फांसी पर लटकी मिली युवती की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से होगा। मगर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही तीन नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा एएसपी के साथ मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जानकारी जुटाई। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। इससे पूर्व परिवार के लोगों ने कार्रवाई के लिए विधायक किशनी के साथ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया। युवती के भाई की ओर से एसपी को तहरीर दी गई और आरोप लगाया गया कि वह तथा उसका भाई घर से बाहर थे। मां, बड़ी बहन गुरसहायगंज गई थी। उसकी 24 वर्षीय बहन घ...