गंगापार, जुलाई 18 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी ने मऊआइमा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 जून 2023 को वह शाम के समय शौच करने गयी थी। जहां गांव के एक युवक ने शौच से लौटते समय मुंह दबाकर जमीन में पटक दिया और उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसने यह धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत किया तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद भी युवक ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। मऊआइमा पुलिस ने दुराचार और पाक्सो एक्ट में आरोपी युवक कमलेश कुमार पटेल पुत्र बाल मुकुंद पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को महिला कांस्टेबल के साथ शुक्रवार को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाह...