लखनऊ, सितम्बर 8 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी देशराज को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अनुज रावत को पुलिस ने शनिवार रात किसान पथ के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक अनुज रावत उर्फ कन्हई माई जी का पुरवा का रहने वाला है। साथी देशराज भी उसी गांव का है। एक सितंबर को महिला का शव सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में झाड़ियों में मिला था। बुधवार को महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि हुई थी। इसके बाद एसीपी गोसाईंगंज के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। शनिवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान अनुज रावत के पैर में गोली लगी थी। वहीं, उसका साथी देशराज फरार हो गया था। देशराज को भी रविवार गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने...