मुजफ्फर नगर, जून 8 -- पुरकाजी पुलिस ने युवती से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिग के शव को गंगनहर में फेंक दिया था। जिसका शव भोपा पुलिस को 31 मई को गंगनहर से बरामद हुआ था। उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 31 मई को भोपा थाना क्षेत्र में गंगनहर में एक युवती का शव बरामद हुआ था। चार दिन की मशक्कत के बाद युवती की शिनाख्त हुई थी। युवती पुरकाजी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला दबाकर हत्या की गयी थी। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुरकाजी थाना जयवीर सिंह ने टीम ने अपनी टीम के साथ हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी साहिल उर्फ सल्लू निवासी गांव बाननगर थाना शहर कोतवाली को गिरफ्त...