पूर्णिया, फरवरी 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचा है। रघुवंश नगर थाना क्षेत्र में घटित इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग रूपौली विधायक शंकर सिंह ने सीएम से की है। सीएम को लिखे पत्र के जरिए उन्होंने बच्ची के साथ हुयी हैवानियत से अवगत कराया है। विधायक ने कहा है कि शक के आधार पर मृत बच्ची के परिजनों ने महिखंड के दोनों युवकों का नाम एफआईआर में दर्ज करवाया है, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी युवकों के परिजनों ने एसपी को घटना के दिन एक युवक के कुर्सेला स्थित गंगा घाट पर मुंडन तथा दूसरे युवक के परिवार के साथ गंगा में स्नान करने का साक्ष्य समर्पित किया है। ऐसे में घटना को किसी अन्य के द्वारा अंजाम दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्ह...