एटा, अप्रैल 22 -- किशोरी के साथ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज था। इसके बाद फैसला करने के लिए पीड़िता पर दबाव बनाया जा रहा है। गांव में पंचायत की गई। पंचायत में आरोपी और किशोरी को बैठाया गया। पंचायत में हो रही वार्ता का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता) पुलिस आरोपी की तलाश करने की बात कह रही है। जैथरा कस्बा निवासी पीड़ित पिता ने सोमवार को दो आरोपियों के विरुद्ध नाबालिग बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म करने, तेजाब डालने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास भी कर रही है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक गांव में पंचायत चल रही है। इसमें दुष्कर्म का आरोपी भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि यह पंचायत थाने से दो क...