बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, संवाददाता। हजरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटर कर चुकी छात्रा की फांसी लगाकर मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने गांव के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परिजनों का आरोप था, दूसरे घर में शौच को गई छात्र के साथ युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की, विरोध पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना नो जुलाई की रात थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी। एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय इंटर कर चुकी छात्रा का शव दूसरे घर में पड़ा मिला था। पहले मामला आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव निवासी सुमित उनके घर आया था। उन्होंने कहा कि सुमित किशोरी के साथ छेड़छाड़ करता था। परिजनों का आरोप है कि उसी दिन उसने जबरन घर...