पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पूरनपुर। एक युवती के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई। जानकारी लगने पर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। गांव में रहने वाले एक युवक ने इसका फायदा उठाकर कुछ माह पहले युवती के साथ दुराचार किया। युवती परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दे सकी। कुछ दिन पहले बीमार होने पर परिजनों को उसके गर्भवती होने की जानकारी लगी तो उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने किसी तरह युवती से घटना की पूरी जानकारी ली। उसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक से प...