देवरिया, मई 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक युवक ने युवती को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के गर्भवती होने पर उसे बंधक बनाकर रखा। 2024 में युवती ने इस मामले में सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया। इस बीच पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया है। अब आरोपी पक्ष पीड़िता को केस वापस न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर एक बार फिर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जनपद की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि 2022 में वह पढ़ने के लिए अपने मामा के घर आईटीआई के बगल में आ गई। पढ़ने आने-जाने के दौरान सोंदा निवासी सत्यम चौबे उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इसकी शिकायत भी वह उसके परिजनों से की। 31 दिसंबर 2023 को आरोपी...