सहारनपुर, मई 12 -- महानगर की इंदिरा कॉलोनी में बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी को कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बालिका के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है। आरोपी ने गला दबाकर बालिका की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी निवासी 10 वर्षीय बालिका शुक्रवार की शाम घर के बाहर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। रातभर परिजन बालिका को ढूंढते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने कोतवाली सदर बाजार में बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी बालिका की तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह खून से लथपथ बालिका का शव उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ा मिला ...