शामली, अगस्त 31 -- क्षेत्र में दो युवकों ने एक किशोरी के साथ अलगकृअलग स्थानों पर दुष्कर्म किया। एक युवक ने बाग से खुरपा लाने के बहाने तो दूसरे युवक ने तंत्रक्रिया के माध्यम से बीमार पिता के इलाज के बहाने घर पर इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता गर्भवती हुई, तो पांच माह बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव में स्थित कॉलोनी की रहने वाली महिला ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी थी। बताया था कि वह मजदूरी करते हैं। लगभग एक वर्ष पूर्व गांव मवी निवासी गुलफाम उर्फ खान के खेतों पर मजदूरी शुरू की थी, जिस पर जानकृपहचान हो गई थी। आरोप था कि गत तीन मार्च को गुलफाम उर्फ खान उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बाग से खुरपा लेने के बहाने से ले गया था। बाग में ले जाकर उसका मुंह दुपट्टे से ब...