रामपुर, मई 19 -- मिलक थाना क्षेत्र में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री नगर के स्टेशन रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा दस में पढ़ती थीं। छह फरवरी को रोजाना की तरह वह स्कूल के लिए निकली थीं। आरोप है कि रास्ते में रोककर ग्राम अशोकपुर निवासी दीपक और राहुल उसे बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गए। जिसके बाद उन्होंने लोहा स्थित बैंक से उसकी पुत्री से बीस हजार रुपए निकलवाए। शाम तक जब उसकी पुत्री वापस नहीं लौटी तो उन्हें चिंता होने लगी। 20 मार्च को उनकी पुत्री ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि दोनों आरोपियों ने नैनीताल के हल्द्वानी की मंडी स्थित तीन पानी निवासी मामा चंद...