पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पूरनपुर। शादी का आश्वासन देकर एक युवक ने प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया। इससे युवती गर्भवती हो गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद युवक जेल चला गया। वह जमानत पर बाहर है। दिव्यांग पिता बेटी को लेकर न्याय के लिए अधिकरियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। उसने न्याय दिलाने की मांग की है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। उसके बाद शादी से मुकर गया। युवती के परिजनों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया। युवक जमानत पर जेल से बाहर आ गया, लेकिन वह शादी करने को तैयार नहीं हुआ। युवती आठ महीने की गर्भवती हो गई है। उसके दिव्यांग पिता ने...