शामली, नवम्बर 25 -- पुलिस ने महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है। बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने विगत 11 अप्रैल को थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसके गांव के ही अमन पुत्र मुमताज ने बहला फुसलाकर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर के जंगल में ले गया था। और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित जसाला बस स्टैंड पर खड़ा हुआ है और कहीं जाने की फिराक में ह...