मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास और अपहरण कर छेड़खानी करने के अलग-अलग मामले में तीन युवकों पर आरोप तय हो गया। विशेष पॉक्सो कोर्ट पहले मामले में कल गुरुवार को और दूसरे मामले में आठ अगस्त को सजा सुनाएगा। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो नरेंद्र कुमार ने दोनों मामले में विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-दो के न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्र के समक्ष साक्ष्य पेश किया। पहले मामले में 10 वर्षीय बच्ची की बुआ ने 29 सितंबर, 2020 को काजीमोहम्मदपुर में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि रात के नौ बजे उसकी भतीजी दुकान से सामान खरीदने जा रही थी। उसे समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी मनोज महतो ने पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। भतीजी किसी तरह उससे बचकर घर आई। पुलिस ने मनो...