शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- मीरानपुर कटरा, संवाददाता। आधी रात को घर में घुसकर भतीजे ने चाची से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर बौखलाए भतीजे ने गला दबाकर चाची की हत्या कर दी और फरार हो गया। एसपी ग्रामीण व सीओ ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उत्तराखंड से लौटकर आए मृतका के पति ने अपने भतीजे व भाई पर केस दर्ज कराया। मामला गांव कटैया का है। जहां का एक युवक उत्तराखंड के देहरादून में रहकर मजूदरी करता है। जहां घर पर उसकी पत्नी व तीन बेटियां रहती हैं। इसी का फायदा उठाकर उसका भतीजा आशीष उर्फ रिंकू आधीरात के बाद घर में घुस आया। दरवाजा ताला लगाकर बंद कर दिया। अंदर कमरे में बेटियों के साथ सो रही चाची को दबोच लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला ने विरोध किया तो बौखलाए आरोपी ने राजमिस्त्री वाली फंटी चाची के सिर पर मारी। जिससे वह बेहो...