गोपालगंज, अगस्त 31 -- सिधवलिया। स्थानीय थाने के सिधवलिया गांव में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। महम्मदपुर थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिधवलिया गांव के अक्षय कुमार के रूप में हुई है। नाबालिग पीड़िता के आवेदन पर महम्मदपुर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष के मुताबिक घटना 8 अगस्त की है। छात्रा जब घर में अकेली थी, तभी आरोपी घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...