मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने के दोषी मनोज महतो को पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। उसे दस हजार पांच सौ रुपये जुर्माना देना होगा। जुर्माने की राशि पीड़िता को मिलेगी। मामले के सेशन-ट्रायल के बाद विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक के न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को सजा सुनाई। मामले में विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो नरेंद्र कुमार ने कोर्ट के समक्ष साक्ष्यों को पेश किया। 10 वर्षीय बच्ची की बुआ ने 29 सितंबर, 2020 को काजी मोहम्मदपुर में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि रात के नौ बजे उसकी भतीजी दुकान से सामान खरीदने जा रही थी। उसे समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी मनोज महतो ने पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास...