गया, जुलाई 7 -- दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपी को टिकारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार युवक की पहचान औरंगाबाद जिला के हसपुरा थाना क्षेत्र के चौराही ग्राम के भूषण राम के पुत्र विमलेश कुमार के रूप में हुई। टिकारी थाना के एसएचओ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि नगर के एक मोहल्ला की युवती ने शिकायत की थी कि एक युवक घर में घुस जोर जबरदस्ती किया जाने लगा। शोर शराबा के बाद युवक को पकड़ टिकारी थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक की बाइक को टिकारी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती ने पूर्व में भी युवक पर बलात्कार का प्रयास करने का आरोप लगाया गया। एसएचओ ने बताया कि पूछताछ कर आरोपी को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...