सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- मेजरगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के साथ जबरदस्ती करने के प्रयास में पुलिस ने विवेक कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाना में सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बताया है कि उसे घर में अकेली पाकर विवेक रविवार की रात घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। हल्ला करने पर वह फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...