प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने न्यायालय में वाद दायर किया। बताया कि वह उसका पति ईंट भट्ठे पर रहता है। वह पांच जनवरी 2025 की शाम करीब छह बजे शौच के लिए गई थी। तभी गांव के ही युवक ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर उसके मुंह में रुमाल भर दिया, शोर सुनकर उसके पति आदि बचाने दौड़े तो आरोपियों ने उनको मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। आरोप है कि पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। पीड़िता के तहरीर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...