रुडकी, जून 6 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 मई की सुबह मोहल्ले का एक युवक उसके घर आया। आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला के शेार मचाने पर आसपास के लोग आये तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। महिला का कहना है कि इसके बाद एक जून को वह अपने पति के साथ कहीं जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर उसके पति पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। महिला ने बताया कि आरोपी पक्ष से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। पुलिस ने इस मामले में दीपक, नीरज, संदीप, नितिन, प्रिंस पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...