सराईकेला, अगस्त 19 -- सरायकेला, संवाददाता एसपी मुकेश लूणायत ने सभी थानेदारों को दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट से संबंधित कांडों को 60 दिन के अंदर निष्पादित करने, चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध सीसीए, निगरानी, बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया है। साथ ही पासपोर्ट का सत्यापन 5 दिनों के अंदर पूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। वह सोमवार को सभागार में मासिक क्राइम मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने नशीले पदार्थों, ब्राउन शुगर की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को तेज करने का निर्देश दिया। इस दौरान आगामी दिनों में आने वाले पर्व त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया। जुलाई में हुए अपराध की समीक्षा करते हुए उद्भेदन के लिए दिशा निर्देश दिया गया। जून में 3 या 3 अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं...