हापुड़, अप्रैल 11 -- मेडिकल स्टोरों पर दवाई की सप्लाई का काम करने वाली युवती ने घर बुलाकर दुष्कर्म करते हुए इस दौरान बनाई गई वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दूसरे पक्ष के युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई। बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने पुलिस को अपना दुखड़ा सुनाते हुए गढ़ में रहने वाले दूसरे समुदाय के एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है। पीडि़ता का कहना है कि एक साल से वह गढ़ में रहने वाले दूसरे समुदाय के एक युवक के पास अट्ठारह हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर मेडिकल स्टोरों पर दवाई सप्लाई करने का कार्य कर रही थी। पीडि़ता का आरोप है कि करीब आठ माह पहले उक्त युवक ने उसे दवाई का कार्टून लेने को अपने घर में बुला लिया था, जहां चाय में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने ...