सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने और धमकी देने तथा एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने की घटना के दर्ज किये मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कोतवाली सदर बाजार में पीड़ित किशोरी के पिता ने आरोपी शायान पुत्र नदीम अब्बास निवासी पुरानी मंडी सराय मर्दान अली कोतवाली मंडी के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने और धमकी देने का मामला कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराया था। आरोपी शायान को पुलिस ने रेलवे सौ क्वार्टर के निकट रेलवे ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इसी थाना क्षेत्र की पीड़िता ने आरोपी मनोज पुत्र जयवीर सिंह निवासी गांव महेशपुर थाना बड़गांव हाल निवासी मधुवन...