प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- थाना फाफामऊ में दर्ज दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में वांछित दो पुलिसकर्मियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। दोनों यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में एक आरोपी प्रयागराज पुलिस लाइन और दूसरा फिरोजाबाद जिले के डायल 112 में तैनात हैं। पुलिस के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के डायल 112 में तैनात कांस्टेबल अमित कुमार मूलरूप से प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के जमखुरी का रहने वाला है। उस पर फाफामऊ क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कांस्टेबल अमित कुमार वांछित था। वहीं, नवाबगंज थाना में पूर्व में तैनात और वर्तमान में पुलिस लाइन में कांस्टेबल अजीत यादव के खिलाफ एक दिन पहले प्रतापगढ़ जिले की एक महिला ने छेड़खानी का ...