पटना, जून 3 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म पीड़िता की चिकित्सा में लापरवाही के कारण मृत्यु को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया और इस दुखद घटना से संबंधित दो मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के शीर्ष चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। दुष्कर्म के दोषियों को भी स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। दुष्कर्म के बाद नाबालिग बच्ची के इलाज में जिस स्तर पर भी लापरवाही बरती गई, उसकी विस्तृत जांच के आदेश दिये गए हैं। पीड़िता बच्ची की चिकित्सा में घोर लापरवाही और दूसरे अस्पताल भेजने की उचित प्रक्रिया का पालन नहीं करने के कारण श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय ( एसकेएमसीएच), मुजफ्फरपुर की अधीक्षक डॉ. विभा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इसी मामले...