गुड़गांव, अगस्त 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दुष्कर्म के झूठे मामले में एक बुजुर्ग को फंसाकर उससे अवैध वसूली करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक वकील और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थाना पालम विहार में तीनों आरोपियों के खिलाफ गत 28 अगस्त को मामला दर्ज किया था। गत 18 अगस्त को एक महिला ने थाना पालम विहार में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसके पिता को एक वकील और दो महिलाओं ने मिलकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाया है। उसके पिता पर जून माह में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप लगाया कि इन महिलाओं की तरफ से उसके पिता से पहले 10 लाख रुपये अवैध वसूली की मांग की गई। बाद में वकील का कॉल आया और समझौता करवाने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये मांगे गए। इस मामले में पुलिस ने 29 अगस्त को 40 वर्षीय वकील कुलदीप को गिरफ्तार किया था। वकील ...