रांची, अगस्त 20 -- रांची, संवाददाता। अपर न्यायायुक्त एके तिवारी की अदालत ने पांच साले पुराने दुष्कर्म के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे अभियुक्त संदीप लोहरा को दोषी करार दिया है। साथ ही उसकी सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। अभियुक्त ने घटना को अंजाम उस समय दिया, जब पीड़िता किसी के घर से दूध लेकर शाम में लौट रही थी। रास्ते में सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया गया। साथ ही धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को नहीं बोलना है, नहीं तो जान से मार देंगे। घटना को अंजाम 29 दिसंबर 2020 को दिया गया था। मामले को लेकर पीड़िता ने नामकुम थाना में अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सुनवाई के दौरान एपीपी मनोज कुमार सिंह ने अदालत के समक्ष ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...