शामली, नवम्बर 10 -- महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कोर्ट से आदेश प्राप्त कर आरोपी के घर पर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया। लगभग एक माह पूर्व नगर के मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि पति के साथ उसका मन-मुटाव चल रहा था। पति के बुलाने पर वह पानीपत रोड पर एक होटल पर चली गई। वहां पर पति के साथी नदीम निवासी मोहल्ला इदरीश बेग बिहार थाना कांधला ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में कई बार दबिश दी। आरोपी के फरार चलने पर कोर्ट से आदेश प्राप्त कर शनिवार को पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...