गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक ने हापुड़ की युवती पर लोन दिलाने के नाम पर रकम ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक रकम मांगने पर युवती दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये मांग रही। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मूलरूप से गांव सदरपुर और वर्तमान में मसूरी के मसूर विहार स्थित अमानत एंक्लेव में रहने वाले दानिश ने बताया कि नवंबर 2024 में मोबाइल पर अनजान नंबर से युवती का फोन आया। युवती ने पांच लाख रुपये तक का लोन दिलाने की बात कही। सहमति देने पर युवती दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के बहाने घर आई और निजी बातें करने लगीं। शक होने पर उन्होंने कोई हस्ताक्षर नहीं किया। इसके बाद युवती ने दोस्ती बढ़ा ली। दानिश ने बताया कि एक फरवरी 2025 को युवती ने मां की बीमारी का बहाना बना...