फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने बेटे को दुष्कर्म के केस में फंसाने का डर दिखाकर 1.62 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। पुलिस के अनुसार रघुवीर ने शिकायत दी थी कि उसे एक अंजान व्यक्ति ने फोन कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया। आरोपी ने कहा कि उसका बेटा दुष्कर्म केस में फंस गया है और छुड़वाने के लिए 10 लाख रुपये देने होंगे। भयवश शिकायतकर्ता ने विभिन्न खातों में 1,62,000 रुपये भेज दिए। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने जांच के बाद राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले बहादुर मीणा और जितेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों बेरोजगार हैं और ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। उन्होंने पहले गिरफ्तार एक आरोपी राजेंद्र मीणा से खाता लेकर ठगों ...