श्रावस्ती, अप्रैल 26 -- श्रावस्ती। सोनवा थाने में दर्ज किए गए दुष्कर्म के एक केस में साक्ष्य न मिलने से न्यायालय ने आरोपियों को बरी कर दिया है। अधिवक्ता विनीत कुमार मिश्र ने बताया कि एक महिला ने सोनवा थाने में वर्ष 2019 में अपने चचेरे भाई व चाचा तथा एक अन्य पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। लेकिन बयान में बार बार बदल बदल कर अपनी बात की। इसके साथ ही पाया गया कि आरोपियों ने बहराइच जिले में पहले से एक मुकदमा वादिनी के परिजनों पर दर्ज कराया था। जिसके रंजिश में फर्जी तरीके से दर्ज कराया था। न्यायालय में कोई ठोस सबूत न दे पाने से आरोपियों को बरी कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...