सिमडेगा, नवम्बर 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।बानो थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी एम अर्शी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बानो थाना में कांड संख्या 57/25 के तहत दर्ज दुष्कर्म के मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप समद को गिरफ्त्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के क्रम में उसने अपना संबंध अपराधी गिरोह के साथ बताया। इसके बाद पुलिस ने प्रदीप के निशानदेही पर उसके अपराधिक गिरोह में शामिल दिलीप जुगुन, सुलेमान आईंद और निर्मल लोमगा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 12 बोर का दो बंदूक और 05 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियो को आमर्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। मौके पर एस...