गौरीगंज, अक्टूबर 18 -- गौरीगंज। संवाददाता बीते बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म व लूटपाट के इरादे से घुसे युवक को पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया। तलाशी में आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। घटना में शामिल सात में से पांच आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। दो आरोपियों की पुलिस को तलाश है। बीते बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के घर में एक युवक तमंचा लेकर कूद गया था। घर में मौजूद बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को अर्द्धनग्न अवस्था में दबोच लिया था। लेकिन आरोपी के परिजन व साथियों ने मौके पर पहुंचकर उसे छुड़ा लिया और फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर सात नामजद के विरुद्ध ...