नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में रेलवे के क्लर्क को जयपुर से तीन मई को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन माह से फरार था। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस ने फरवरी 2025 में महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। पीड़िता ने बताया था कि मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उसकी मुलाकात 31 वर्षीय टीकम से हुई थी। आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी टीकम रेलवे में क्लर्क है, लेकिन तीन माह से...