फरीदाबाद, दिसम्बर 20 -- पलवल। होडल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और वर्तमान में अपने पति के साथ होडल थाना क्षेत्र के गांव में रहती हैं। परिवार मजदूरी करता है। उनकी बड़ी बेटी नाबालिग है। शिकायत के अनुसार 19 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे वह मजदूरी के लिए बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले महेश ने घर में घुसकर उनकी नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोप है कि जाते समय आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मार देगा। शाम को घर लौटने पर पीड़िता ने रोते हुए पूरी घटना अपनी मां को बता...