मऊ, मार्च 12 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस आरोपी के विरेद्ध केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि मेरे पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करते हैं। घर पर हम और हमारी सास रहती हैं। बीते 2 फरवरी को पड़ोस का ही एक युवक छत पर चढ़कर मेरे कमरे में घुस गया और मेरे साथ जबरदस्ती अश्लील हरकते करने लगा। जबरदस्ती मेरे साथ बलात्कार किया और उसी समय का अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो दिखाकर धमकी देने लगा कि किसी से बताओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। उसी के सहारे आज तक मेरे साथ बलात्कार करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि आरो...